Welcome to
Gramasthali Mahila Mahavidyalay

ग्रामीण अंचलों में शिक्षा का प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से 25 फरवरी सन 1987 में “ग्रामस्थली शिक्षा परिषद (रजि0)” की स्थापना की गई। वर्तमान में इस परिषद द्वारा ग्रामस्थली महिला महाविद्यालय, ग्रामस्थली बालिका इंटरमीडिएट कालेज व ग्रामस्थली शिशु विहार नाम के शिक्षण संस्थानों का संचालन किया जा रहा है। ग्रामस्थली महिला महाविद्यालय गोरखपुर कचहरी से 14 किलोमीटर दूर गोरखपुर – वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग – 29 पर स्थित है।

पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज के कर कमलों द्वारा सन 2009 में ग्रामस्थली महिला महाविद्यालय का शिलान्यास कराया गया था। 

NOTIFICATION

  • बी० ए०/बी० काम०/बी०एस-सी०/बी०एस-सी० (गृहविज्ञान) तीन भाग, तथा बी०एस-सी० (कृषि) भाग चार वर्ष 2020 की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों की बैकपेपर / अंकसुधार की परीक्षा हेतु तथा एम०ए०/एम०एस-सी०(कृषि) /एम०काम० दो भाग (सेमेस्टर सिस्टम को छोड़ कर) वर्ष 2020 की परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों की अंकसुधार की परीक्षा दिनाँक 21/12/2020 से निर्धारित है।अधिक जानकारी के लिए Click Here